Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

Bihar में 6300 अमीन की होगी भर्ती – जाने सैलरी और योग्यता..

डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की एक बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर भी लगा दी गई। विभिन्न विभागों में कुल 7823 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से कुल 7595 संविदा के पद हैं, जो कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के हैं। 7595 में से 6300 पदों में अमीनों के पदों को भरा जाएगा।

बिहार कैबिनेट की इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नर्सिंग और फार्मेसी के छात्रों को एक बड़ी सहुलियत दी है। अब मेडिकल छात्रों की तर्ज पर फार्मेसी और नर्सिंग छात्र-छात्राओं को भी इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा। इन छात्रों को कुल 1500 रुपये छात्रवृत्ति के तौर पर दिया जाएगा।

वहीं अरवल मंडल कारा में कुल 102 पद और पालीगंज उपकारा के विभिन्न कोटि के कुल 98 पदों के सृजन किया गया है। वहीं वैशाली में बुद्ध संयक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप की स्थापना तथा और इसके संचालन के लिए अलग-अलग ग्रेड में कुल 27 पदों का सृजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *