बिहार : 5 रूटों पर दौड़ेंगी 75 नई CNG बसें, जानें – कितना सस्ता होगा किराया..

डेस्क : बीएसआरटीसी (BSRTC) की सिटी बस सेवा में शामिल होने के लिए 60 नई CNG बसें शहर में पहुंच चुकी हैं. ये सभी बसें परिवहन मुख्यालय में लगायी गयी हैं. 15 और सिटी बसें भी अगले दो या तीन दिनों में आ जायेंगी. उसके बाद इन बसों का DTO में रजिस्ट्रेशन करवाने का भी काम शुरू होगा और अगले महीने शहर की सड़कों पर ये दौड़ने भी लगेंगी. इन बसों का परिचालन शहर और उसके आसपास के 5 रूटों पर किया जायेगा.

नगर सेवा पूरी तरह डीजल मुक्त हो जायेगी

75 बसों में से 42 बसों का इस्तेमाल पटना शहर और उसके आसपास के 3 रुटों पर किया जायेगा. इन 3 रुटों में गांधी मैदान पटना एम्स रूट, पटना हाजीपुर रूट और पटना बिहार शरीफ रूट शामिल हैं. वर्तमान में इनमें से हरेक रूट में कुल 14-14 डीजल बसें चल रही हैं जिनको इन नयी CNG बसों से बदल दिया जायेगा. इससे BSRCTC की नगर सेवा पूरी तरह डीजल फ्री हो जायेगी. सूत्रों की मानें तो बची 33 बसों में से 20 बसें गांधी मैदान-पटना जंक्शन-बेली रोड रूट में दी जायेगी क्योंकि इस रूट में यात्रियों का दबाव ज्यादा है. इससे बसों को यहां यात्री अधिक मिल जाते हैं. 13 बसें गांधी मैदान पटना सिटी रूट में भी दी जायेगी.

75 नयी CNG बसों में 25 बसें AC

75 नयी CNG बसों में 25 बसें AC हैं. इनमें से अधिकतर को पटना एम्स और पटना साहिब का रूट दिया जायेगा क्योंकि इन रुटों में यात्रियों की संख्या भीबअधिक है. तीन-चार बसें IIT बिहटा के लिए भी देने पर विचार चल रहा है.

Leave a Comment