Bihar में 7वे चरण की शिक्षक बहाली अगस्त से शुरू, इस बार सेन्ट्रलाइज प्रक्रिया से होगा चयन..

डेस्क : अभ्यर्थी जिन जिलों की नियोजन इकाइयों के लिए आवेदन भरना चाहेंगे उन्हें उसके लिए ऑनलाइन सुविधा दी जाएगी। शिक्षा विभाग केंद्रीयकृत आवेदन प्रणाली पर गंभीरता से विचार कर रहा है और जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा। वर्ग 9 से लेकर 12 तक के विद्यालयों में शिक्षकों के नियोजन के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया अगस्त में शुरू होने जा रही है।

दिक्कत से मुक्ति मिलेगी : बिहार में अब तक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया केंद्रीयकृत नहीं थी। अभ्यर्थियों को आवेदन देने के लिए या तो खुद नियोजन इकाइयों में जाना होता था या फिर उन्हें डाक के जरिए आवेदन भेजना होता था। इसमें काफी समय लगता है। इस बार व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है। सातवें चरण के नियोजन के बाद विद्यालयों में शिक्षकों की काफी हद तक कम जाएगी।

काउंसिलिंग के लिए जाना होगा : बिहार में अब तक पांच चरण का शिक्षक नियोजन हो चुका है और अभी छठे चरण का नियोजन आखिरी दौर में है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के मुताबिक सातवें चरण में आवेदन लेने की प्रक्रिया सेंट्रलाइज्ड होगी। कांउसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों को नियोजन इकाई जाना होगा।

नियोजन इकाईयों मे गड़बड़ियां : शिक्षक नियोजन में कई नियोजन इकाईयों में धांधली की शिकायत दर्ज हुई है ऐसे में विभाग की तरफ से तेज़ी दिखाने के बावजूद कई जगहों पर बाद में गड़बड़ियां पकड़ी गईं है। अब विभाग जितनी भी खामियां है उन सभी को दूर करने की रणनीति पर काम कर रहा है। जिसमें गड़बड़ी का रास्ता गड़बड़ी करने वाले खोज लेते रहे हैं।

Leave a Comment