Bihar Student Credit Card : 87 नए कोर्स क्रेडिट कार्ड योजना के दायरे में लाए जाएंगे..

डेस्क : बिहार Student Credit Card स्कीम के दायरे में लेदर, फैशन और टैक्सटाइल डिजाइन के स्नातक/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम समेत 87 नये कोर्स लाये जा रहे हैं. अब इन सभी कोर्स की पढ़ाई के लिए भी लोन मिले सकेगा. स्कीम के नीतिगत फैसलों पर निर्णय लेने के लिए शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समिति ने औपचारिक प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है.

प्रस्तावित नए कोर्स में कृषि, चिकित्सा, श्रम, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, उच्च शिक्षा सहित 7 विभागों से राय ली गयी है. यह पूरी कवायद अक्तूबर माह में पूरी की जानी है. इस मामले में अंतिम निर्णय शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति को अभी लेना बाकी ही है. अभी तक कुल 42 कोर्स में छात्रों को पढ़ाई के लिए लोन मिलता है. अगर कुल 87 नये कोर्स को मंजूरी मिलती है, तो कुल 129 कोर्स की पढ़ाई के लिए लोन मिलेगा.

सबसे ज्यादा 16 कोर्स स्वास्थ्य से संबंधित : विभागीय जानकारों के मुताबिक इस लोन स्कीम में 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एग्रीकल्चर, मास्टर ऑफ एग्रीकल्चर, B.ED, D.LED, एग्री बिजनेस में MBAऔर BBM (4वर्षीय कोर्स), MA मास कम्युनिकेशन,MSC स्टैटिक्स एंड कंप्यूटिंग, वोकेशनल कोर्स में मेडिकल इलेक्ट्रो फिजियोलॉजी, साइंस टेक्नोलॉजी, ITI और स्किल संबंधी तमाम विषय शामिल किये जा रहे हैं. सर्वाधिक 16 पाठ्यक्रम स्वास्थ्य संबंधित हैं. BSC एंडोस्कोपी, एंडोस्कोपी टेक्नोलॉजी, BSC रेडियो थेरेपी आदि शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *