बिहार : भागलपुर में पिछड़े वर्ग की छात्राओं के लिए बनेगा 500 बेड वाला आवासीय विद्यालय..

डेस्क : बिहार के भागलपुर में 34 करोड़ की लागत से अगले 2 साल में तैयार होने वाला हैं 500 बेड वाला आवासीय स्कूल भागलपुर जिले में पिछड़ा वर्ग की लड़कियों के लिए जल्द ही आवासीय स्कूल बनने वाला है। इस आवासीय स्कूल की क्षमता करीब 500 बेड की होगी। इस बात की जानकारी भागलपुर जिले के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दी है।

इस आवासीय स्कूल को जिले के शाहकुंड के बागेश्वरी स्थान के नजदीक बनने की तैयारी हैं। इसे लेकर भागलपुर जिले के जिकाधिकारी सुब्रत सेन ने जमीन के निरक्षण के लिए औचक दौरा भी किया। भागलपुर में इस आवासीय स्कूल को 34 करोड़ रुपयों की लागत से बनवाया जाएगा। इसका निर्माण कार्य भी 2 साल के भीतर पूरा होने की उम्मीद हैं।

भागलपुर के जिलाधिकारी ने मीडिया से अपने बातचीत में कहा कि जिले में पिछले वर्ग की लड़कियों के लिए आवासीय स्कूल कई सालों से लंबित था। इसके पहले इस स्कूल के लिए 3 एकड़ की जमीन दी गयी थी जिसके बाद उसे टेकअप किया गया था और जमा बंदी को खारिज करके 5 एकड़ की जमीन को अलॉट किया गया। इस स्कूल में शिक्षकों के लिये भी अलग क्वाटर्स होंगे।

जिलाधिकारी ने ये भी बताया कि भवन निर्माण के जीएम साहब भी आये हुए हैं हमनें जमीन उन्हें सौंप दी हैं। जैसे ही कॉन्ट्रक्ट आएगा स्कूल के निर्माण कार्य का काम भी शुरू ही जायेगा। उम्मीद हैं कि 34 करोड़ की लागत से बनने वाला यह आवासीय स्कूल 2 साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *