बिहार में 8000 करोड़ की लागत से यहां बन रहा है शानदार पावर प्लांट, बदल जाएगी राज्य की तस्वीर..

डेस्क : चौसा में बन रहे थर्मल पावर प्लांट का काम पूरा करने के लिए करीब 8.5 हजार करोड़ रुपयों की आवश्यकता थी। अब इसे पूरा करेगा पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन PFC और IRC। PFC और IRC की तरफ से चैसा में पावर प्लांट बना रही एसजेवीएन लिमिटेड के साथ बकायदा लोन का करार हुआ है।

प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक चौसा में बन रहे 1320 मेगावाट क्षमता वाले थर्मल पावर प्लांट के निमाण के लिए 12 हजार 172 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट भी बनाया गया। इसमें करीब साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये का बंदोबस्त लोन के जरिये ही होना था। बीते बुधवार को PFC और IRC की तरफ से एसजेवीएन लिमिटेड के साथ इस संबंध में करार हुआ।

तीनों संस्थानों के CMD की मौजूदगी में लोन के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर हुए। आपको बता दें कि चौसा में बन रहा थर्मल पावर प्लांट पूरी तरह ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट है, जिसकी आधारशिला देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी। फिलहाल इसका काम अभी युद्ध स्तर पर जारी है। इसके निर्माण से बिहार सहित पूर्वी भारत में बिजली की आपूर्ति और भी सुदृढ़ हो जाएगी। जिससे इस क्षेत्र की जनता की काफी समस्याओं का समाधान हो जाएगा

Leave a Comment