Bihar बन रहा है स्मार्ट – इन 5 जिलों में बिछेगा सड़कों का जाल, जानिए – कौन कौन जिला है शामिल..

डेस्क : बिहार इन दिनों तरक्की की ओर अग्रसर है। खासकर, कनेक्टिविटी के मामले में इन दिनों लगातार काम जारी है। ऐसे में राज्य वासियों के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, राज्य के 5 जिले में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। जिसमे अगले डेढ़ सालों में 1800 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होगा।

road 1

पथ निर्माण विभाग की कोशिश है कि इन जिलों में तय समय में सड़कों का निर्माण पूरा हो जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा हो। जिन जिलों में सड़कों का निर्माण होगा, वह औरंगाबाद, गया, बांका, जमुई और मुजफ्फरपुर है। आपको बता दे की बिहार के इन जिलों को उग्रवाद प्रभावित जिलों की श्रेणी में अरसा पहले शामिल किया गया है। इसलिए इन जिलों में वामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र पथ विकास योजना (आरसीपीएलडब्ल्यूईए) के तहत सड़कों का निर्माण होगा। अधिकारियों की मानें तो इन जिलों में सड़क बनाने का काम तीन चरणों में हो रहा है।

road 2

पहले चरण में 64 अदद पथ पैकेज की मंजूरी दी गई है। इसके तहत कुल 1038 किलोमीटर लंबी सड़क और 39 पुल का भी निर्माण होगा। इन पथ परियोजनाओं की मंजूरी वर्ष 2017 में ही प्राप्त हुई थी। अब तक इसमें से 903 किलोमीटर सड़कों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। साथ ही 19 पुलों का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया है। बाकी सड़क व पुलों का निर्माण कार्य मार्च 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इस परियोजना को पूरा करने में 1034.06 करोड़ खर्च होने हैं।

Leave a Comment