Indian Railway : बिहार से खुलने वाली इन 12 ट्रेनों में मिलेगी AC कोच की सुविधा, किराया होगा कम..

Indian Railway : बिहार के रेल यात्रियों को भी अब कम खर्चे में AC कोच में सफर का मौका मिलेगा। यात्रियों की यात्रा आरामदायक हो इसके लिए पूर्व मध्य रेल प्रबंधन की तरफ से दानापुर मंडल के पटना जंक्शन व राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली कुल 12 जोड़ी ट्रेनों में उन्नत और आधुनिकतम वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी का 1-1 कोच लगाने का निर्णय लिया है। यह यात्रियों को कम किराए पर बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करेगा।

पटना-कोटा एक्‍सप्रेस सहित इन ट्रेनों में लगेगा नया AC कोच : यह सुविधा गाड़ी संख्या13237/13238 एवं गाड़ी संख्या 13239/13240 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस में पटना से 24 सितंबर से जबकि कोटा से 25 सितंबर से बहाल की जाएगी। जबकि गाड़ी संख्या12393/12394 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली-राजेंद्रनगर टर्मिनल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 27 सितंबर से तथा नयी दिल्ली से 28 सितंबर से, गाड़ी संख्या 22351/22352 पाटलिपुत्र-SMभीटी बेंगलुरू-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पाटलिपुत्र से 23 सितंबर से तथा SMभीटी बेंगलुरू से 26 सितंबर से यह सुविधा मिलेगी

गाड़ी संख्या 22355/22356 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पाटलिपुत्र से 21 सितंबर से तथा चंडीगढ़ से 22 सितंबर से, गाड़ी संख्या12355/12356 पटना-जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस में पटना से 27 सितंबर से तथा जम्मूतवी से 28 सितंबर से वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का 1-1 कोच लगने लगेगा । गाड़ी संख्या13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस में पटना से 20 सितंबर से तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 22 सितंबर से पहले ही बहाल कर दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *