आखिर ऐसा क्या किया कैब ड्राइवर ने जो हो गया फेमस रातों रात, लोग बाँध रहे हैं तारीफ के पुल

डेस्क : भारत में कैब की सेवा हर इंसान इस्तेमाल कर रहा है, इसको लेकर कुछ उच्च दर्जे की कंपनियां फायदे में चल रही हैं। ऐसे में कैब चलाने के काम में बहुत बड़ा योगदान कैब ड्राइवरों का होता है। कुछ कैब के ड्राइवरों का व्यवहार अपने ग्राहकों के साथ इतना अच्छा होता है कि उनके ग्राहक उनके साथ तस्वीर तक खिंचवा लेते हैं और लम्बी बातचीत करते हैं।

ऐसा ही कुछ नजारा हमें देखने को मिला है जहां पर एक कैब का ड्राइवर रातों-रात फेमस हो गया है और उसकी वजह इतनी अच्छी है कि उसको सुनकर आप खुश हो जाएंगे। यहां पर हम बात करने वाले हैं सरवन कुमार की जो उबर के कैब ड्राइवर है। वह कोलकाता एयरपोर्ट से एक सवारी को लेकर निकले थे लेकिन सवारी अपने काम में इतनी व्यस्त थी कि वह अपना कीमती सामान कैब में ही भूल गई। इस घटना के बाद सरवन कुमार ने पूरी ईमानदारी दिखाते हुए उनको उनका सामान वापस कर दिया।

बता दें कि उस बैग में महंगा लैपटॉप यानी कि मैकबुक, कुछ कैश, किताबें और चाबियां थी। जब वह यह सब भूल गए तो सवारी ने ड्राइवर को फोन लगाया। यह फोन उन्होंने आधी रात को लगाया और कैब ड्राइवर को फोन लगा के अपनी परेशानी बताई। सवारी ड्राइवर की इमानदारी देखकर भौंचक्की रह गई कि वह आधी रात को सारा सामान देने के लिए उनके पास आया। ऐसे में उन्होंने यह सारी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से साझा की है, बता दे की सवारी का नाम अजीत मजूमदार है जो पेशे से पत्रकार हैं। सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों की प्रतिक्रिया बढ़ चढ़कर आ रही है और वह कह रहे हैं कि अगर इसी तरह से लोग इमानदारी दिखाएं तो देश काफी आगे बढ़ जाएगा।

Leave a Comment