आखिर कौन होगा RJD का अगला सुप्रीमो? जानें – किसके पास रहेगी राजद की कमान..

डेस्क : राजद आगामी 10 अक्टूबर 2022 को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करेगा. पार्टी की कमान अभी लालू यादव (Lalu Yadav )के हाथों में ही है जबकि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav )अभी इसका नेतृत्व कर रहे हैं. वहीं अब आने वाले समय में पार्टी (RJD )की बागडोर किसके हाथों में सौंपी दी जाएगी, इसका फैसला होना अभी बाकी है. चर्चा में अभी 2 नाम ही हैं जिसपर कयास लगाये जा रहे हैं. एक खुद लालू प्रसाद यादव तो दूसरे हैं बिहार के वर्तमान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का.

RJD की कमान शुरू से लालू के हाथ : सन 1997 में जब RJD की स्थापना हुई, तब से पार्टी की बागड़ोर लालू यादव के हाथों में ही रही हैं. लालू यादव RJD में सर्वमान्य नेता हैं और शुरू से निर्विरोध चुने जाते रहे हैं. उनकी एक खासियत यह रही है कि उन्होंने कभी भी पार्टी में बगावती सुर को उठने नहीं दिये और उठा भी तो उसे अपने लेवल से ही दबाकर खत्म कर दिये. उनकी बात को संगठन में सभी मानते ही हैं. लेकिन गिरती सेहत को लेकर भी अब आशंका बढ़ी है.

सरकार चलाने में व्यस्त तेजस्वी यादव : बिहार में महागठबंधन की अब सरकार बन गयी है और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने हैं. तेजस्वी यादव अति व्यस्त व सक्रिय रहने नेता लगे हैं. जिसकी वजह से अभी वो पूरा ध्यान सरकार चलाने में दें, ऐसा वो खुद तेजस्वी व लालू यादव भी चाहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *