बिग ब्रेकिंग: फिर बिगड़ी रामविलास पासवान की तबियत, संसदीय बोर्ड की बैठक टाली LJP ने

डेस्क : आज अचानक एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबियत बिगड़ने के कारण शाम को होने वाली लोजपा संसदीय बोर्ड बैठक को टाल दिया गया।इसकी जानकारी लोजपा प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने दी साथ ही, उन्होंने ये भी बताया कि अब यह बैठक रविवार को संभावित है। संसदीय बोर्ड कि इस बैठक मुख्य एजेंडा एनडीए में बने रहना है अथवा चुनाव में 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारना है इस पर निर्णय लेने का था।बैठक पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान के द्वारा बुलाई गयी थी।

मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव कि तारीखों कि घोषणा हो चुकी है यहाँ तक पहले चरण के चुनावों कि नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है पर अब तक एनडीए में बने रहने या नहीं को लेकर लोजपा ने अपना कोई रूख स्पष्ट नहीं किया है। वहीं वह लगातार जदयू पर निशाना भी साध रही है। पार्टी नेताओं ने हर तरह के निर्णय लेने के लिए चिराग पासवान को अधिकृत कर दिया है।

एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर जारी जिच दूर करने की कवायद में एनडीए के दोनों प्रमुख दल जदयू-भाजपा की कोर टीम के नेताओं ने सीट-टू-सीट विस्तार से बातचीत की। इस कसरत के बाद जदयू नेता अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भी बैठे। खबरों की मानें तो 225 से अधिक सीटों पर तस्वीर साफ हो गई है। महज गिनती की डेढ़-दो दर्जन सीटें बची हैं, जिनपर दोनों तरफ से पुरजोर दावे हैं और इनपर फैसला होना बाकी है। माना जा रहा है कि रविवार को एनडीए सीट बंटवारे का ऐलान कर सकता है।

वही दूसरी ओर महागठबंधन ने अपनी सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है। बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 144 पर राष्ट्रीय जनता दल, 70 पर कांग्रेस और 29 सीटों पर लेफ्ट पार्टियां चुनाव लड़ेगी। लेफ्ट पार्टियों में सीपीएम को 4 सीटें, सीपीआई को 6, सीपीआई माले को 19 सीटें दी गई हैं।

Leave a Comment