शराब तस्कर MBA छात्र के मिले 12 खाते, एक खाते में थे 24 लाख – यूपी से बिहार तक खड़ा किया था नेटवर्क
डेस्क : बिहार में सिर्फ सरकारी कागजों पर ही शराबबंदी है। अगर किसी से भी निजी तौर पर बात की जाए तो पता चलता है कि हर जगह शराब के नेटवर्क फैले हुए हैं। ऐसे में बड़ी आसानी से किसी भी शराब की चाह रखने वाले को शराब मिल जाती है। लेकिन, सरकार ने शराब माफियाओं पर जमकर कमर कसी है और बीते कुछ समय में कई लोगों को पकड़ा है जो शराब के काले धंधे में लिप्त पाए गए हैं। आपको बता दें कि कुछ समय पहले अतुल कुमार नाम का एक लड़का पकड़ा गया था जो एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। उसने चिकन का व्यापार किया था।
लेकिन, उसका चिकन का व्यापार लॉकडाउन में बंद हो गया जिसके बाद उसने शराब तस्करी का काम चालू किया हालांकि उसको पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन पकड़ने के बाद अब तक उसके बैंक खातों की तलाश की जा रही है और काफी कम समय में उसने करीब 24 लाख रुपए की धनराशि जमा कर ली थी। इस वक्त पटना में उसके 12 खाते पाए गए हैं और इन सभी 12 खातों के पैसों को जोड़ा जाए तो यह 2 करोड़ रूपये से भी ऊपर बन रहा है। अतुल कुमार का भांडा पुलिस ने 17 जनवरी को महात्मा गांधी नगर कांटी फैक्ट्री रोड में पाया गया था। जहां पर पत्रकार नगर की पुलिस ने अतुल कुमार को हिरासत में लिया था। ऐसे में अतुल कुमार के तीन और साथियों को पकड़ा गया था और बताया गया था कि इनके गिरोह दूर-दूर तक शामिल है।
यह सभी लोग बिहार से सटे राज्यों से शराब लाते थे। ऐसे में अतुल कुमार ने 30 से 40 लोगों को अपने अंदर ट्रेनिंग देकर रखा था, जो बिहार में सिर्फ शराब की डिलीवरी किया करते थे। वह उनको कमीशन पर रखता था, इन सभी शराब की डिलीवरी पटना में हुआ करती थी। जब अतुल कुमार को पकड़ा गया तो उसके पास 2 लाख रूपए नगद मिले थे। फिलहाल अतुल कुमार से पूछताछ समय-समय पर की जा रही है और उसके अन्य खातों को भी खंगाला जा रहा है बताया जा रहा है कि वैशाली में इनका एक बड़ा नेटवर्क मौजूद है जहां छापामारी जल्द होने वाली है और इसके अनेकों तार खुलने वाले हैं।