बिहार में अचानक SBI ATM से निकलने लगा दारू – पुलिस ने ऐसे आरोपी को पकड़ा..

डेस्क : बिहार के मुज्जफरपुर में बिहार पुलिस को यह सूचना मिली कि SBI एटीएम में कुछ लोग शराब बेच रहे हैं। सूचना पाकर बिहार पुलिस मौके पर पहुचती हैं और दबिश देकर दो आरोपियों को भी पकड़ती हैं इसके अलावा एटीएम से 9 विदेशी शराब की बोतलें भी बरामद हुई। एक आरोपी एटीएम के बाहर ही पकौड़ी की दुकान लगाता हैं जबकि दूसरा आरोपी एटीएम गार्ड हैं।

गौरतलब है कि बिहार में कई दिनों से शराब पर बैन हैं और बैन के बाद से ऐसी कई गैरकानूनी रूप से अवैध शराब पकड़ी जा रही हैं। बिहार में शराब पकड़ने का ये मामला नया नही हैं आये दिन बिहार से ऐसी खबरें आती ही रहती हैं। आपको बता दे कि पटना गया SH 01 मार्ग पर स्तिथ धनरुआ थाने के मुसनापार गांव के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार की शाम ही छापेमारी मार कर मिल्क वैन पर लदी 18 लाख की अंग्रेज़ी शराब बरामद की पुलिस ने इसके बाद मिल्क वैन के दो ड्राइवर सहित 2 और लोगो को भी गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार शशिभूषण महतो उर्फ छोटू,लालटून कुमार और धंधेबाज दीपक कुमार समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना के लालपुर गांव का निवासी हैं।

Leave a Comment