Amit Shah ने बताया नीतीश के ‘धोखे’ की कहानी..Lalu Yadav को भी किया अलर्ट..

डेस्क : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आजकल बिहार के दौरे पर हैं. सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया में एक जनभावना रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने एक प्रकार से लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार का भी आगाज कर दिया है. इस जनसभा में उन्होंने RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला बोला. लेकिन, उनके निशाने पर सबसे अधिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे. अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव को आगाह किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वे होशियार रहें क्योंकि वे कभी भी उन्हें फिर धोखा दे सकते हैं. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजनीतिक चरित्र को लेकर भी सवाल उठाए और उनके ‘धोखे की कहानी’ भी सुना डाली।

नीतीश कुमार धोखा देने के लिए ही जाने जाते हैं : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, नीतीश कुमार ने अपने नेता जॉर्ज फर्नांडिस को भी धोखा दिया. उनकी तबीयत खराब हुई तो उसके बाद उन्हें हटाने में तनिक भर भी देर नहीं लगाई. फिर लालू प्रसाद यादव के साथ पहली बार धोखा किया और BJP के साथ आ गए. इसी बीच में रामविलास पासवान से भी कपट किया. JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव को भी धोखा दिया. फिर BJP को धोखा दिया और लालू यादव जी के साथ चले गए. इसके बाद लालू जी को फिर से धोखा दिया और BJP के साथ आ गए. फिर उसके बाद प्रधानमंत्री बनने की लालसा को लेकर BJP को धोखा देकर लालू यादव के साथ चले गए हैं.

बिहार के जनादेश के साथ हुआ विश्वासघात : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, बिहार में स्वार्थ और सत्ता की राजनीति हावी है. प्रधानमंत्री बनने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी की पीठ में छुरा घोंपा और राजद-कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धोखा देने के लिए जाने जाते हैं. पहले लालू यादब जॉर्ज, राम विलास पासवान सबको धोखा दिया और अब बिहार के जनादेश के साथ भी धोखा कर दिया. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, बिहार की जनता ने मोदी के नाम पर दिया था. कम सीटें जीतने के बाद भी भाजपा ने बड़प्पन दिखाकर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया मगर बीच में ही BJP को भी धोखा दे दिया. अमित शाह ने कहा कि साल 2014 में नीतीश कुमार न घर के रहे थे न घाट के रहे थे. इस बार भी बिहार की जनता पहले की तरह उनका सूपड़ा साफ करने वाली है. 2025 में बिहार में बनेगी भाजपा की सरकार बनेगी.

Leave a Comment