Indian Railway : बिहार से दिल्ली जाने के लिए एक और ट्रेन का परिचालन शुरू, जानिए – रूट और टाइम टेबल..

डेस्क : पूर्वोत्‍तर रेलवे ने ब‍िहार जाने वाले रेलयात्रियों की सुविधा के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय क‍िया है. ट्रेनों में यात्र‍ियों की अत‍िर‍िक्‍त भीड़ को देखते हुए इस ट्रेन को अमृतसर से चलाया जाएगा जो गोरखपुर से संचाल‍ित होगी. 05577/05578 अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी का संचलन 06 जुलाई, 2022 को सहरसा से तथा 08 जुलाई, 2022 को अमृतसर से 01 फेरों के लिये किया जायेगा. इस स्‍पेशल ट्रेन का पर‍िचालन होने से पंजाब, हर‍ियाणा, द‍िल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश और ब‍िहार राज्‍यों का सफर आसान हो सकेगा.

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले काफी समय से यात्री चंपारण एक्सप्रेस को चलाने की मागं कर रहे थे। उनकी परेशानी दूर करने के लिए कटिहार-पुरानी दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस की सेवा फिर से शुरू करने का फैसला किया गया है। सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह ट्रेन कटिहार से हर गुरुवार तथा सोमवार को सुबह 07.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.45 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। पुरानी दिल्ली से यह हर शुक्रवार और मंगलवार को शाम 04.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 06.20 बजे कटिहार पहुंचेगी।

गौरतलब है कि गुरु पूर्णिमा तथा गोवर्धन मेला के अवसर पर रेलयात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली-आगरा छावनी इंटरसिटी एक्सप्रेस को अस्थाई तौर पर ग्वालियर तक चलाने का फैसला लिया गया है। इसके तहत 8 जुलाई से 15 जुलाई तक नई दिल्ली से चलने वाली यह ट्रेन ग्वालियर तक जाएगी। इसके साथ ही वापसी दिशा में नौ से 16 जुलाई तक यह ग्वालियर से चलेगी। आगरा छावनी से रात साढ़े नौ बजे चलकर यह ट्रेन 11.40 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। वापसी में मध्यरात्रि एक बजे ग्वालियर से चलकर तड़के 03.40 बजे आगरा छावनी पहुंचेगी।

Leave a Comment