सिमुलतला आवासीय स्कूल में 11वीं में Admission के लिए आवेदन शुरू, जल्दी करें कही देर न हो जाए..

डेस्क : सिमुलतला आवासीय स्कूल ( Simultala Residential School ) में ग्यारहवीं में एडमिशन के लिए 26 सितंबर तक आवेदन की तिथि है.प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही एडमिशन होगा.ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी. अंतिम तिथि से पहले ही प्रवेश हेतु आवेदन कर लें.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के ग्यारहवीं में एडमिशन के लिए आवेदन तिथि भी जारी कर दी है. ग्यारहवीं में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होगा. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स 26 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा शुल्क कुल 960 रुपये जमा करने होंगे.

स्टूडेंट्स Secondary.biharboardonline.com इस वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की उम्र 1 अप्रैल, 2022 को न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 17 वर्ष तक होनी चाहिए. इसमें छात्र के लिए कुल 47 सीटों पर ही एडमिशन होना है, जिनमें विज्ञान संकाय में 11, कला संकाय में 17, वाणिज्य संकाय में कुल 19 सीटें हैं. छात्राओं के लिए भी कुल 47 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें विज्ञान में 8, कला में 20 व वाणिज्य में कुल 19 सीटों पर एडमिशन होगा.

Leave a Comment