Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शस्त्र लाइसेंस हुए रद्द ,साथ ही अवैध शस्त्रों को भी किया गया जब्त

डेस्क : बिहार विधानसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से पूरा करने को लेकर की जा रही कार्रवाई के तहत राज्य में अबतक 1022 अवैध शस्त्रों की जब्ती की गयी है और 1862 शस्त्रों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि भय मुक्त वातावरण में चुनाव कराने को लेकर कार्रवाई जारी है। इस संदर्भ में अबतक 60,248 शस्त्र लाइंसेंस की जांच की गयी है। वहीं, 15,335 शस्त्र जमा किए गए हैं।

शरारती तत्वों के विरुद्ध बंधपत्र भरवाने की कार्रवाई की जा रही है, अबतक 22 हजार 403 वादों में कुल 1,88,505 व्यक्तियों को बंध पत्र भरवाया गया है। राज्य में 1570 चेक पोस्ट लगाए गए हैं। सिंह ने बताया कि वाहन चेंकिंग से अबतक 14 करोड़ 63 लाख 83 हजार 210 रुपये की वसूली की गयी है। वहीं, विभिन्न जांच एजेंसियों के द्वारा अबतक 6.1 करोड़ रुपये, 35.24 लाख नेपाली रुपये, 44 चार पहिया वाहन, 150 ग्राम ब्राउन सुगर, 393.710 किलोग्राम गांजा, 2400 ग्राम चरस, 9.5 किलोग्राम अफीम रौल, 40 पैकेट स्मैक, 40 लीटर स्पिरिट सहित कई अन्य चीजें जब्त की गयी है।

उन्होंने बताया कि राज्य में आ चुके अर्धसैनिक बलों के द्वारा एरिया डोमिनेशन का कार्य सख्ती से जारी है। वहीं, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के अबतक 111 मामले दर्ज किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *