पलटवार : सुशील मोदी ने कहा हमसे नहीं, बिहार को खोखला बनाने वाले अपने माता-पिता से पूछें सवाल

डेस्क : चुनावी समर ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है , हर कोई बस अपनी ट्राफिओं के कसीदे पढ़ता जा रहा है । अगले पर तंज कसने का कोई भी मौका छोड़ना हर किसी को महंगा लग रहा है इन दिनों । इस कड़ी में ताज़ा नाम उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का जुड़ गया है ।

जिन्होने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा बेरोजगारी, आईटी पार्क, कल-कारखाने आदि पर जो भी सवाल एनडीए सरकार से पूछ रहे हैं, वे तो सवाल उन्हें अपने माता-पिता से पूछने चाहिए, जिनके कारण बिहार खोखला हो चुका था।

जननायक कर्पूरी ठाकुर दो बार मुख्यमंत्री बनने के बावजूद अपना मकान नहीं बनवा सके, क्योंकि उन्हें बिहार की चिंता थी। लालू प्रसाद मुख्यमंत्री बनने के बाद हर काम के लिए जमीन लिखवाने लगे। तेजस्वी यादव को पूछना चाहिए कि पार्टी और परिवार ने कर्पूरी जी के आदर्श क्यों नहीं अपनाए?

इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी के पूछे उन 17 सवालों का जवाव भी दे दिया है ।

Leave a Comment