Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

भागलपुर से जदयू सांसद अजय मंडल का Audio वायरल हुआ- BJP के खिलाफ प्रचार…

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान हो चुके है और अब कुछ ही घंटो में दूसरे चरण के लिए भी मतदान होना है। इस बीच भालपुर से जदयू सांसद अजय मंडल का ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमे संसद अजय मंडल पीरपैंती के पूर्व विधायक सह निर्दलीय प्रत्याशी अमन कुमार का समर्थन और भाजपा का विरोध करने के लिए कह रहे है। साथ ही कह रहे है की जदयू नेतृत्व के निर्देश पर ही ऐसा किया जा रहा हैं। ऑडियो पीरपैंती के कहलगांव टोला के एक जदयू कार्यकर्ता चंदन कुमार ने वायरल किया है। यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कार्यकर्ता चंदन के अनुसार जब उन्होंने फोन कर सांसद से पूछा कि तीन दिन पहले आप पीरपैंती आये थे, लेकिन हमलोगों को सूचना नहीं मिली। उसने पूछा कि चर्चा है कि आप (सांसद) निर्दलीय प्रत्याशी अमन कुमार को समर्थन दे रहे हैं। इस पर सांसद ने कहा कि हाई लेवल से भाजपा का विरोध करने का निर्देश है, क्योंकि जहां भी जदयू का उम्मीदवार खड़ा है, वहां भाजपा के इशारे पर लोजपा ने अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया है, जो एक साजिश है।

वही इस पर उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए वे भाजपा और जदयू के कारण ही सांसद बने हैं। अब मतदाताओं में भ्रम फैला रहे हैं।वही, विवादित ऑडियो के बाद सांसद अजय मंडल काफी मुखर दिखे। उन्होंने कहा कि गठबंधन विरोधी काम नहीं किया हूं। कहा कि न ललन न अमन के साथ हूं। मैं एनडीए के साथ हूं। एनडीए के उम्मीदवार का प्रचार कर रहा हूं। पीरपैंती की जनता 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर विरोध कर रही थी। उन्हें समझा रहा हूं। बातचीत 20 मिनट हुई है। 18 मिनट की बातचीत गायब है। मैं किसी का फोन टेप नहीं करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *