ये है B-Tech चायवाली – जॉब नहीं मिला तो Faridabad में खोली चाय की दुकान..
डेस्क : पटना में ग्रेजुएट चायवाली के बाद अब फरीदाबाद में बिहार की बीटेक चायवाली के खूब चर्चे हैं. दरअसल फरीदाबाद में एक B. Tech स्टूडेंट ने चाय का स्टॉल लगाया है. चाय का स्टॉल लगाने वाली युवती का नाम वर्तिका सिंह है और वह लंबे समय से अपना बिजनेस शुरू करना चाहती थी. जिसके बाद वर्तिका सिंह ने अपना बीटेक चायवाली के नाम से चाय की दुकान शुरू कर दी. इसके बाद उसने एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया हैं।
इस वीडियो में वह अपने स्टार्टअप के बारे में बता रही हैं.इसमें वह बता रही है कि वह काफी लंबे समय से खुद बिजनेस शुरू कर चाह रही थी. अपने बिजनेस शुरू करने को लेकर वह इतनी उत्सुक थी उसने बीटेक डिग्री पूरा करने का भी इंतजार नहीं किया.
वीडियो सोशल मीडिया हो रहा है तेजी से वायरल : वर्तिका सिंह का वह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग उसके सोच और साहस को सलाम भी कर रहे हैं.उसके वीडियो को 50 हजार बार से ज्यादा बार देखा गया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने वर्तिका सिंह के आत्मनिर्भर होने के प्रयास की तारीफ की है
10 रुपए की हैं रेगुलर टी : इस वीडियो में वह बता रही है कि उसने फरीदाबाद में ग्रीन फील्ड के पास अपनी एक चाय की दुकान खोली है. यहां उसकी चाय की दुकान शाम साढ़े 5 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है. जहां वह मसाला चाय और नींबू की चाय को 20 रुपए में प्रति कप के हिसाब से ही बेचती है. इसके साथ ही यहां रेगुलर चाय का दाम 10 रुपए प्रति कप मिलता है.