Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

बेगूसराय में रात के वक्त युवक की कर दी गई ईंट से पीट-पीटकर ह्त्या – जांच में जुटी पुलिस

डेस्क : आज का समय बेहद ही चिंताजनक हो गया है बता दें कि आए दिन अपराधिक घटनाएं इस कदर बढ़ गई हैं कि लोगों को बाहर निकलते ही डर लगता है। फिलहाल के लिए प्रशासन और पुलिस की तरफ से जितने भी प्रयास किए जा रहे हैं वह सारे विफल नजर आ रहे हैं। अपराधिक घटनाओं का क्रम बीते 1 साल में काफी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में समाज असुरक्षा की और बढ़ता हुआ देखा जा रहा है।

इसी क्रम में शुक्रवार रात को कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को मार-मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि युवक को इतना पीटा कि उसकी जान चली गई। युवक को पीटने के लिए हत्यारों ने ईट का इस्तेमाल किया था। फिलहाल के लिए मामला पुलिस के पास पहुंच गया है और वह उसकी जांच कर रही है।

यह घटना शाहपुर कमाल थाना क्षेत्र की है जहां पर बखड्डा गांव में हत्या होने के चलते लोग सहमे हुए हैं। युवक का नाम मुकेश यादव बताया जा रहा है जिसके पिता का नाम रघुनाथ यादव है। युवक के परिवार जनों को यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर किस वजह से मुकेश यादव के ऊपर लोग टूट पड़े। सभी लोग इस बात की चर्चा करते नजर आ रहे हैं की आखिर मौत के पीछे क्या वजह थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *