Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

भयावह! बेगूसराय नगरपालिका में स्थित SBI बैंक जलकर हुई ख़ाक

डेस्क : बेगूसराय के नगरपालिका चौक में स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में आग लग गई है बता दें कि लोगों ने जब शाखा से धुआं उठता देखा तो वह चौक गए। लोगों को यह शक हुआ कि बैंक की शाखा में आग लग गई है, ऐसे में कई दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई।

बता दें कि एसबीआई एकमात्र ऐसा बैंक है जो सरकार के हाथों में है, पूरे देश में स्टेट बैंक की सबसे ज्यादा शाखाएं हैं। ऐसे में बेगूसराय के कई लोगों का खाता इस बैंक में मौजूद है। फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है कि आग किस वजह से लगी है लेकिन आग लगने के बाद जिस तरह से आसपास के माहौल में अफरा-तफरी मच गई उससे बाजार और दुकानदार भयभीत हो गए हैं।

मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने 80% आग पर काबू पा लिया है और 20% आग पर काबू पाने का कार्य चल रहा है फिलहाल अंदाजा लगाया जा रहा है कि बैंक में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग सकती हैं। इस बात की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बैंक की एक बड़ी संपत्ति आग में जलकर खाक हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *