Indian Railway : भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस फिर से रद्द, जानें – कब से होगा परिचालन शुरू..

डेस्क : बिहार में सरकार की सेना भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर काफी आक्रोश देखा गया। इस दौरान सरकार की करोड़ों की संपत्ति का विनाश हुआ। इसमें सबसे अधिक रेल विभाग को समस्या का सामना करना पड़ा। भागलपुर से आनंद विहार तक जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस इस रूट के सभी यात्रियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण ट्रेनों में से एक है। विरोध प्रदर्शन के दौरान विक्रमशिला एक्सप्रेस को लखीसराय स्टेशन पर जला दिया गया।

पिछले दिनों रैक के अभाव में यह ट्रेन कई बार रद्द हुई है। परिचालन शुरू होने के के बाद फिर से विक्रमशिला एक्सप्रेस 25 और 28 जून को रद्द रहेगी। भागलपुर से आनंद विहार तक शनिवार को चलने वाली ट्रेन विक्रमशिला एक्सप्रेस रद्द की गई है। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती के मुताबिक इस ट्रेन को 25 जून को रद्द करने के लिए पत्र आया है। हालांकि यह 28 जून को भी रद्द रहेगी। IRCTC के रिजर्वेशन सिस्टम में फंडिंग नहीं किया गया है। वहीं इस ट्रेन में जिन भी यात्रियों का आरक्षण था उन्हें पूरा रिफंड दिया जाएगा।

ट्रेन का परिचालन में बाधा के चलते रद्द किया गया है। हंगामा शांत होने के बाद विक्रमशिला एक्सप्रेस को वापस चलाने का फैसला किया गया, लेकिन निर्धारित समय के घंटे पहले इसे दोबारा से रद्द कर दिया गया। अगले दिन ट्रेन चलाई गई लेकिन उसके बाद बुधवार को इसका परिचालन नहीं हो सका। ट्रेन को रैक के अभाव में कैंसिल करनी पड़ी। हालांकि, अन्य कई कारणों से भी बीच-बीच में ट्रेन रद्द किया जाता रहा है, जिससे दिल्ली आने जाने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों से गुजारना पड़ा है।

Leave a Comment