Bhagalpur बनेगा टेक्सटाइल और लेदर इंडस्ट्री का हब! अब हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार..

डेस्क : भागलपुर में टेक्सटाइल और लेदर की कई इंडस्ट्री भी खुलेगी। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने प्लग एंड प्ले की सुविधा भी उपलब्ध कराने की घोषणा की है। सरकार की इस घोषणा के मद्देनजर बियाडा में प्लग एंड प्ले योजना के तहत 4 शेड का निर्माण कराया गया है। जिसके आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। वहीं, नाथनगर में प्लग एंड प्ले योजना के तहत 2 शेड के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा बियाडा परिसर में 50 हजार वर्गफीट में प्लग एंड प्ले के तहत शेड बनाने का प्रस्ताव भी विभाग को भेजा गया है।

बियाडा के उप महाप्रबंधक सौम्य वर्मा ने कहा हैं कि प्लग एंड प्ले योजना के तहत तैयार शेड उद्यमियों को किराये पर उपलब्ध भी कराई जाएगी। इस योजना के तहत भवन निर्माण के साथ ही बिजली, पानी आदि की सुविधा भी उपलब्ध करायी गई है। उद्यमी सिर्फ मशीन का प्लग लगाते ही उत्पादन को शुरू कर सकेंगे।

प्लग एंड प्ले योजना के तहत तैयार शेड आवंटित करने में लेदर और टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। सूत्रों की अगर मानें तो बियाडा में प्लग एंड प्ले योजना के तहत तैयार एक शेड टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े एक उद्यमी को आवंटित किया गया है। ऐसे में प्लग एंड प्ले योजना के तहत भागलपुर में लेदर और टेक्सटाइल की कई नई इंडस्ट्री खुलने की भी संभावना है। इससे लोगों को काफी राहत भी मिलेगी। बेरोजगारी भी दूर होगी। बियाडा प्रशासन लगातार इस दिशा में कार्य भी कर रही है।

Leave a Comment