Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

बिहार: भक्त चरण दास ने पूछा हार का कारण, तो कांग्रेस प्रत्याशियों ने बताई ये वजह

डेस्क : कांग्रेस पार्टी की ओर से नवनियुक्त बिहार प्रभारी भक्त चरण दास पटना पहुंचे तो कांग्रेसियों ने उनका भव्य स्वागत किया. उन्होंने भी तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनके जमीनी हकीकत जानने का प्रयास किया. कल सदाकत आश्रम में कांग्रेस के सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें हार के कारणों की समीक्षा की गई.

भक्त चरण दास ने सभी प्रत्याशियों से एक एक करके हार की वजह जाननी चाही. बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सुल्तानगंज विधानसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार ललन कुमार यादव ने कहा कि हार के कारणों की मुख्य वजह ये रही कि हमारी पार्टी ने ड्राइंग रूम पॉलिटीशियनों को प्रखंड और जिला अध्यक्षों में स्थान दे दिया है. उन्होंने कहा कि न तो हमारी प्रखंड कमेटी, न जिला कमेटी और न ही बूथ कमेटी कहीं पर काम कर रही है. इसके अलावा चुनाव के समय जिलाध्यक्षों के बदले जाने से भी खासा प्रभाव पड़ा है. ललन कुमार यादव ने कहा कि चुनाव में कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जानी चाहिए थी और उम्मीदवारों को समय से पहले ये बता देना चाहिए था कि आप उम्मीदवार बने हैं.

उन्होंने कहा कि उम्मीदवार को 10 दिन पहले ये पता लग रहा है कि उसे टिकट मिला है. जो ऊर्जा हमें चुनाव प्रचार में लगानी चाहिए वो टिकट लेने में ही लग गई. इसके अलावा ये कहा गया कि अति पिछड़ा वोट का महागठबंधन से छिटक गया ये भी एक बड़ी वजह रही. कांग्रेस नेता ललन कुमार ने कहा कि मैं आपके माध्यम से पार्टी आलाकमान को ये संदेश देना चाहता हूं कि जितने भी उम्मीदवार रहे हैं वो किसानों के मुद्दे पर अपने अपने क्षेत्र में महागठबंधन के बैनर तले धरना प्रदर्शनों का आयोजन करें, इससे किसानों को न्याय दिलवाने में मदद मिलेगी और हमारा संगठन भी मजबूत होगा.

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अभी भी महागठबंधन में है और भाजपा सरकार को हटाने के लिए हम प्रयासरत हैं इसलिए ये धरने महागठबंधन के बैनर तले हों जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें सम्मिलित हो सकें और कांग्रेस पार्टी की भावनाओं को गांव-गांव तक पहुंचा सकें कि देश में राहुल गांधी और प्रदेश में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हमें सरकार बनाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *