बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021, जारी की गई 10वी की डेटशीट जानें सब कुछ

डेस्क : कोरोना महामारी के कारण 2020 में अनेकों विद्यार्थियों की पढ़ाई में अड़चन आई लेकिन जिस तरह पानी खुद अपना रास्ता ढूंढ लेता है उस तरह से पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी और उन को पढ़ाने वाले शिक्षकों ने भी नया रास्ता ढूंढ कर पढ़ाई को ऑनलाइन कर दिया। इस वजह से समय रहते सभी बच्चों की पढ़ाई पूरी हो गई। अब उनकी परीक्षा का समय आ गया है, यह 2021 की परीक्षा जल्द ही हर राज्य में होने जा रही हैं कुछ समय पहले सीबीएसई बोर्ड की डेट शीट आ गई थी। ऐसे में अब बिहार बोर्ड ने भी अपनी डेटशीट जारी कर दी है।

बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 में अनेकों विद्यार्थियों ने इस बार रजिस्ट्रेशन किया है और परीक्षा फॉर्म भरा है लेकिन इसकी फीस भरने में विद्यार्थियों ने देरी की और किसी ने तो फीस भी नहीं भरी। बिहार बोर्ड की तरफ से नोटिस जारी किया गया है जिसमें उसने कई स्कूलों को यह निर्देश दिए हैं कि फीस समय पर जमा नहीं हो पाई है ऐसे में 9 जनवरी तक आखिरी दिन है जब फीस जमा करनी होगी क्योंकि अगर समय रहते फीस नहीं आई तो वह एडमिट कार्ड नहीं जारी कर पाएंगे और अगर परीक्षार्थी परीक्षा में नहीं बैठ पाए तो इसकी जवाबदेही विद्यालय ही देगा। इस वजह से विद्यालयों ने भी अब विद्यार्थियों पर दबाव बनाना चालू किया है। ताकि वह जल्द से जल्द फीस दे सकें और उनकी परीक्षा में कोई बड़ी अड़चन ना खड़ी हो।

बिहार बोर्ड के लिए जारी 10वी की डेटशीट इस प्रकार है।

  • 17 फरवरी विज्ञान
  • 18 फरवरी गणित
  • 19 फरवरी सामाजिक विज्ञानं
  • 20 फरवरी अंग्रेजी
  • 22 फरवरी मात्र भाषा
  • 23 फरवरी दूसरी भाषा
  • 24 फरवरी वैकल्पिक विषय

परीक्षा देने के लिए विद्यार्थियों के लिए अलग से 15 मिनट भी रखे गए हैं जिसमें वह अपने उत्तर देने की प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं।अगर विद्यार्थियों को कोई भी परेशानी होती है एडमिट कार्ड लेने में तो वह इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं

  • 22322 560
  • 612 223 2074

Leave a Comment