Bihar के युवा क्रिकेटरों को हुनर दिखाने का मौका – पटना में 13 सितंबर से होगा अंडर 19 ट्रायल..

डेस्क : बिहार में युवा क्रिकेटरों के राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर को दिखाने का बढ़िया मौका है। राजधानी पटना में अंडर 19 क्रिकेट का ट्रायल 13 सितंबर से शुरू होगा। इस दौरान उभरते हुए खिलाड़ी अपने हुनर की झलक दिखा सकेंगे। पटना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (PDCA) की एडहॉक कमेटी बुधवार से शाखा ग्राउंड में 19 साल से कम उम्र के क्रिकेटरों का ट्रायल लेगी।

एडहॉक कमिटी के पास पटना जिले में क्रिकेट गतिविधियों के संचालन की सारी जिम्मेदारी है। यह ट्रायल राजेंद्र नगर के रोड नंबर सात के पास स्थित शाखा ग्राउंड में होगा। 13 सितंबर सुबह 9 बजे से अंडर 19 क्रिकेट का ट्रायल शुरू हो जाएगा।

PDCA की एडहॉक कमेटी के सदस्य रहबर आबद्दीन ने बताया कि अंडर 19 ट्रायल के जरिए बिहार में क्रिकेट की छिपी हुई प्रतिभाएं उभरकर सामने आएंगी। वहीं, जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना हुनर दिखाने का मौका बहु मिलेगा। PDCA की एडहॉक कमेटी के चेयरमैन रवि किरण के अलावा 5 सदस्यों की टीम को पटना में क्रिकेट की गतिविधियों को संचालित करने की जिमेदारी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *