बिहार को मिलने जा रहा है पहली बार 8 लेन का सरक – 90% हुआ काम पूरा – अब भारी भरकम सामान कहीं भी …
डेस्क : एक समय पर बिहार में सड़कों के नाम पर उबर खाबर जमीन देखने को मिलती थी लेकिन धीरे-धीरे बिहार प्रगति की ओर बढ़ रहा है। बिहार में इस वक्त अत्याधुनिक सड़कें और बड़े हाईवे बन चुके हैं। ऐसे में बिहार को 8 लेन का हाइवे मिलने वाला है बिहार सरकार की कोशिश है कि वह हर जिले को मुख्य राजधानी पटना से जोड़ें ताकि सभी लोगों का आना जाना शुरू हो सके। बिहार में पहले से ही छह लेन सड़क मौजूद है। ऐसे में अब आठ लेन सड़क बनाकर बिहार अपने आप का रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। यह रोड आपको पटना के सुगना मोड़ से दानापुर जोड़ेगा।
जैसे ही यह सड़क निर्माण तैयार हो जाएगा तो आपको आने जाने की सहूलियत मिलेगी। साथ ही आपका काफी समय बचेगा और ट्रैफिक नियंत्रित हो जाएगा। पटना, बिहटा और सासाराम जाने के लिए आपको ट्रैफिक नहीं मिलेगा। मात्र 30 मिनट में आप पटना से बिहटा तक का सफर पूरा कर सकते हैं।इस सड़क के साथ ही पटना और बिहटा में एलिवेटेड रोड का निर्माण भी किया जाएगा। बता दें कि एलिवेटेड रोड आपको 8 लेन हाईवे से जोड़ेगा। इस सड़क की शुरुआत अगले साल जून में होगी।
सड़क निर्माण करने वाले अधिकारियों का कहना है की राजपथ के दीघा से सड़क सीधा दानापुर स्टेशन तक आती है। इस सड़क को दुबारा से बनाया जाएगा। सभी लोग अब उत्तर बिहार से सीधा कनेक्ट हो सकेंगे। ऐसे में अब दानापुर और बिहटा के लोग आसानी से एयरपोर्ट तक जा सकेंगे। यहाँ साड़ी सड़के यात्रा को सुगम बनाने के लिए किया जा रहा है।