अब अमेरिका में पढ़ेगा Bihar के मजदूर का बेटा – USA के टॉप कॉलेज से मिली 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप..

डेस्क : बिहार की माटी के लाल ने कमाल कर दिया है। दिहाड़ी मजदूर के 17 वर्षीय बेटे को अमेरिका में स्नातक की पढ़ाई के लिए 2.5 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली है। बता दें कि इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए उसने एग्जाम दिया था, जिसमें पूरी दुनिया में उसे छठवां स्थान मिला है। अब दिहाड़ी मजदूर का यह बेटा अमेरिका में अपनी पढ़ाई पूरी करेगा।

son of a laborer from Bihar 1

जानकारी के लिए बता दें कि इस युवक का नाम प्रेम है। उसे मेकेनिकल इंजीनियरिंग करने के लिए अमेरिका के लाफायेटे कॉलेज से ढाई करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली है। बिहार की राजधानी पटना से सटे फुलवारी शरीफ के गोनपुर के रहने वाले प्रेम कुमार को यह स्कॉलरशिप लाफायेटे कॉलेज अमेरिका ने दिया है। हालांकि, इस स्कॉलरशिप के लिए भारत से केवल 6 नाम ही भेजे गए थे जिनमें से एक प्रेम का भी नाम शामिल है।

son of a laborer from Bihar 2

गौरतलब है कि फुलवारी शरीफ के गोनपुरा महादलित बस्ती के झोपड़पट्टी में रहने वाला प्रेम कुमार ने यह ढाई करोड़ का स्कॉलरशिप अपने मेहनत और पढ़ाई के दम पर हासिल की है. इस युवक के घर को आप देखकर दंग रह जाएंगे लेकिन कहते हैं न कुछ पाने के लिए कुछ कर गुजरने का जुनून ही काफी है. प्रेम झोपड़पट्टीनुमा घर के एक अंधेरे कमरे में लाइट जला कर पढ़ाई करता था. अब वह अमेरिका के एक बड़े कॉलेज में पढ़ाई करेगा.

Leave a Comment