बिहार पंचायत चुनाव : 10 चरण में होंगे 38 जिलों में पंचायत चुनाव, जानें आपके जिले में कब है वोटिंग

डेस्क : बिहार में पंचायत चुनाव नजदीक आ गए हैं और पंचायत चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है ऐसे में इस बार पंचायत चुनाव नए तरीके से हो रहे हैं। जिसमें 15 हजार ईवीएम मशीन तैयार की गई है। पूरे सूबे में अब यह जानकारी पहुंचा दी गई है कि पंचायत चुनाव 10 चरणों में किए जाएंगे। जिन इलाकों में बाढ़ आने की संभावना होती है उन इलाकों को छठे चरण में पूरा किया जाएगा।

हालांकि, कई बार ऐसा देखा गया है कि चुनाव 1 दिन में संपन्न नहीं होते। लेकिन, बिहार के पंचायत के चुनाव एक दिन में ही खत्म कर दिए जाएंगे। यह दिशा निर्देश चुनाव आयोग के द्वारा दी गई है। कोविड-19 के चलते यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चुनाव में भाग लेने के लिए लोगों का काफिला ऊपर नीचे हो सकता है। ऐसे में जो गाइडलाइन है उसका पालन करना अनिवार्य होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने दिशा निर्देश जारी किया है। पहले चरण में 3 जिले, दूसरे चरण में चार जिले, तीसरे चरण में 5 जिले, चौथे चरण में 3 जिले, पांचवें चरण में 3 जिले, छठे चरण में चार जिले, सातवें चरण में चार जिले, आठ चरण में चार जिले, 9वें चरण में चार जिले और 10 वें चरण में भी 4 जिलों में पंचायत चुनाव करवाए जाएंगे। चलिए जानते हैं किस जिले में कब होंगे चुनाव पहले चरण में अररिया, सुपौल, मधुबनी शामिल किए गए हैं उसके बाद दूसरे चरण में मधेपुरा, किशनगंज, दरभंगा, सीतामढ़ी है फिर तीसरे चरण में सहरसा, पूर्णिया, शिवहरा, शेखपुरा और समस्तीपुर हैं, चौथे चरण में बेगूसराय है।

बात करें 5वें चरण की तो पांचवें चरण में खगड़िया, मुजफ्फरपुर शामिल है। उसके बाद छठे चरण में गोपालगंज, नालंदा, जहानाबाद, पश्चिम चंपारण रखे गए हैं। सातवें चरण में सीवान, भागलपुर, लखीसराय, वैशाली है और आठवीं चरण में पटना मुंगेर, नवादा है। इसके बाद भोजपुर, बक्सर, जमुई है और दसवीं चरण में रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद शामिल है।

Leave a Comment