Bihar में निर्माणाधीन पुल गिरने से कई मजदूर हुए घायल, विगत महीने पहले हवा में बह गया था पुल..

डेस्क : बिहार के सहरसा में एक और निर्माणाधीन पुल गिरने से बड़ा हादसा हो गया. बता दें कि पुल के गिरने से कई मजदूरों के घायल होने की खबर सामने आई है. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. बता दें कि इस हादसे में 3 मजदूर के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है. हालांकि अब तक किसी के मौत की खबर नहीं है. वहीं घायल मजदूरों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है.

bihar pull

वहां ढलाई के बाद अचानक पुल का ढांचा ढह गया. गौरतलब है कि 147 लाख रुपये की लागत से यह एप्रोच पथ बनाया जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ठेकेदार को सेंटरिंग बदलने को कहा गया था पर विभाग के इस निर्देश को ठेकेदार ने अनसुना कर दिया. ठेकेदार ने पुल की ढलाई करवा दी. जिसके कुछ समय बाद ही पुल ध्वस्त हो गया. स्थानीय लोगों का भी यही कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है.

bihar pull 2

आपको बता दें कि बिहार में निर्माणाधीन पुलों के ढहने की यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई घटनाएं हुई है. हाल ही में सुल्तानगंज-अगुवानी पुल के सेगमेंट ढह गया था. इस हादसे को लेकर कहा गया कि आंधी-पानी की वजह से पुल क्षतिग्रस्त हुआ. हालांकि बता दें कि इससे पहले श्री कृष्ण सेतु का एप्रोच पथ धंस गया था. साथ ही गोपालगंज में भी उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही एप्रोच पथ नदी की तेज धारा में बह गया था.

Leave a Comment