खुशखबरी! Bihar टीचर की निकली 40,000 से अधिक वैकेंस, जानिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया..

डेस्क : बिहार के प्राइमरी स्कूलों में 40 हजार से अधिक प्रधान शिक्षकों (हेड टीचर) की भर्ती होने वाली है. इसके लिए इस भर्ती के लिए अप्लीकेशन विंडो को दोबारा ओपन किया जा रही है. 23 मार्च 2022 को जारी इस भर्ती विज्ञापन के लिए अब आवेदन 9 सितंबर से 23 सितंबर 2022 तक ही आवेदन कर सकते हैं.

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी आवश्यक सूचना में यह कहा है कि प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा के सिलेबस में संशोधन के कारण सक्षम प्राधिकार के आदेशानुसार सुयोग्य उम्मीदवारों को आवेदन का एक अवसर दिया जाना है. इस नोटिस के अनुसार, प्रधान शिक्षक भर्ती के कैंडिडेट आवेदन के बाद अपने फॉर्म में करेक्शन 30 सितंबर 2022 तक कर सकेंगे. करेक्शन विंडो 24 सितंबर 2022 को ओपन हो जाएगी.

दिसंबर में होगी परीक्षा BPSC प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2022 को किया जाएगा. आयोग ने अपने इस नोटिस में कहा है कि जो प्रतियोगी पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें दोबरा से आवेदन करने की जरूरत नहीं है. बिहार लोक सेवा आयोग ने 40506 प्रधान शिक्षक की भर्ती के लिए एक आवेदन आमंत्रित किया था. लेकिन इस वैकेंसी से करीब 4000 कम आवेदन आए थे. जिसके कारण आयोग ने अप्लीकेशन विंडो को दोबारा ओपन की. बीपीएससी प्रधान शिक्षक भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों को सन्ताक होना चाहिए.

Leave a Comment