बिहार : सेना में भर्ती के नाम पर बेरोजगारों को बनाता था शिकार, मिलिटिरी इंटेलिजेंस ने किया गिरफ्तार

डेस्क : भारत में नौकरी करने के लिए हर युवा शुरू से ही सपने देखता है। वह पहले से तय करके रखता है की इस विभाग में नौकरी करेगा। ऐसे में गांव के ज्यादातर युवा भारतीय सेना में नौकरी करना चाहते हैं और बचपन से ही उनका सपना होता है कि वह देश के लिए कुछ कर गुजरे। लेकिन, इसका फायदा कुछ ऐसे लोग उठा रहे हैं जो सिर्फ अपने मुनाफे के लिए जीना चाहते हैं। बिहार में एक ऐसा गिरोह पकड़ा गया है जो युवाओं से करोड़ों रूपए ले लेता था और भारतीय सेना में भर्ती होने के नाम पर कई युवाओं द्वारा लाखों रुपए ठगे हैं। अब उसके पास ढाई करोड़ रुपया जमा हो चुकें है।

अपराधी का नाम बंटी कुमार है। वह भोजपुर के आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बसंतपुर गांव का रहने वाला है। दरअसल वह अपनी भर्ती खुद करवाने के लिए दानापुर आया था लेकिन दानापुर में उसकी एक गिरोह से जान पहचान हो गई। यह गिरोह उसेसे पैसा ले रहे थे, ऐसे में बंटी ने भी उन लोगों का साथ दिया और यही काम करना शुरू कर दिया। बता दें कि बंटी कुमार पहले पैसे ले लेता था और फिर सेना का नकली फॉर्म भरवाता था। उसके बाद वह रबर स्टैंप भी लगा कर देता था जो कि नकली बनवाई गई थी। जब यह सारी प्रक्रिया पूरी हो जाती थी, तो वह मेडिकल टेस्ट के लिए भी बुलाता था।

ऐसे में उसने जहानाबाद के रोशन कुमार को और एक युवा को सैनिक अस्पताल में बुलाया था। जहां पर वह खुद ही सेना की वर्दी पहनकर मेडिकल टेस्ट ले रहा था। जैसे ही यह जानकारी मिलिट्री के अधिकारियों को मिली तो मिलिट्री के अधिकारियों ने एक जाल बिछाया और इस जाल बिछाने के बाद बंटी को पकड़ लिया गया। बंटी का कहना है कि वह लोगों से 8 लाख लेता था। लेकिन, कोई 60 हजार दे देता था कोई 2 लाख दे देता था और उसका काम बनता रहता था। फिलहाल बंटी जैसे लोगों को पकड़ने के लिए मिलिट्री के कई इंटेलिजेंस टीम राज्य में काम कर रही हैं। इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि अगर आपको भी कोई ऐसा झांसा दे रहा है तो उसके झांसे में ना आए।

Leave a Comment