मौसम अलर्ट! आने वाले दो दिन में फिर हो सकते है तेज बारिश और वज्रपात

डेस्क : इस वक्त बंगाल की ओर से नम भरी हवाएं चल रही हैं। मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि आने वाले 2 दिन के भीतर बिहार में फिर से बारिश हो सकती है। बता दें कि भौगोलिक गतिविधियां भी बिहार में तेज हो गए हैं जिसके चलते ट्रफ रेखा प्रदेश से होकर गुजर रही है। मौसम विभाग का कहना है कि यदि आप घर से बाहर जाना चाहते हैं तो ना जाए क्योंकि आने वाला समय मौसम के लिहाज से लोगों की यात्रा प्रभावित कर सकता है।

प्रदेश के उत्तरी इलाके जिसमें सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण आते हैं उनमें बारिश होने के आसार बने हुए हैं वहीं दूसरी ओर मध्य बिहार के जिलों में तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, रोहतास, पटना, गया और अरवल में भारी बारिश हो सकती है।

यदि, आप बारिश के वक्त बाहर फंस जाते हैं तो पेड़ का सहारा बिल्कुल भी ना लें। ऐसे में किसी भी लोहे के खंभे यह मोबाइल टावर के पास ना जाए क्योंकि यहां पर बिजली गिरने की संभावना ज्यादा होती है। अपने आप को बचाने के लिए आप घर के अंदर ही रहे हैं और बाहर है तो पानी के इलाके से दूर हो जाए।

Leave a Comment