Bihar बनेगा उद्योग का हब! लगेगी बिस्किट की 2 बड़ी फैक्ट्री, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार..

बिहार वालो के लिए खुशखबरी अब नहीं भटकना होगा नौकरी या बेरोज़गारी के लिए क्योंकि यहां हर दिन हो रहा है नया इन्वेस्टमेंट। अब बिहार के सीमांचल इलाके के लोगों के लिए आयी है बड़ी खुशखबरी। किशनगंज जिले के ठाकुरगंज में जानें मानें अनमोल इंडस्ट्रीज बिस्किट और केक की फैक्ट्री लगाने जा रहे हैं। इस फैक्ट्री में 173 करोड़ की लागत लगने वाली है। प्रोजेक्ट चलने के बाद हालांकि आसपास के इलाकों के सैंकड़ों लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

गुरुवार को बिहार के उद्योग मंत्री भी हाजीपुर में स्थित अनमोल इंडस्ट्रीज का मुआयना करने पहुंचे, जहां उन्होंने किशनगंज में बनने वाली फैक्ट्री का भी पूरा प्लान देखा। हालांकि इस बीच अनमोल इंडस्ट्रीज के निदेशक ने कहा कि लोग बिहार को लेकर गलत सोचते हैं कि यहां कानून व्यवस्था सही नहीं है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने ने आगे कहा कि बिहार में हमारी इंडस्ट्री सफलता के साथ चल रही है और इसमें मुनाफा भी काफी अच्छा है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में सब्सिडी समय पर मिल रही है और सीएम नीतीश कुमार और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन की ओर से जो मदद मिल रही है, वह सच में काबीले तारीफ है। इससे साफ पता चल रहा है कि केंद्र और राज्य सरकारें पूरी तरह समर्पित है बिहार को प्रगतिशील राज्य बनाने मे।

Leave a Comment