Bihar की बेटी अब Free में करेगी मेडिकल-इंजीनियरिंग की कोचिंग, नीतीश सरकार ने शुरू की नई पहल..

डेस्क : बिहार सरकार की एक नीति की बदौलत अब बिहार में अब पिछड़े वर्गों की लड़कियां अब फ्री में मेडिकल-इंजीनियरिंग की कोचिंग करके अपने सपनो को उड़ान दे पाएंगी। इसके लिए बिहार सरकार एक नई स्कीम लेकर आई है। बिहार की सभी 38 जिलों में अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालयों में निशुल्क प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने की व्यवस्था कराई गई हैं।

बिहार की नीतीश कुमार सरकार बिहार के पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग की लड़कियों को आवासीय सुविधा के तहत आनलाइन पढ़ाई और फ्री में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की कोचिंग कराने की व्यवस्था में जुट गयी है। इस योजना के खास मायने भी हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर ही पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने बिहार के सभी 38 जिलों में स्थित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आनलाइन पढ़ाई शुरू होगी।

इससे एक शैक्षणिक सत्र में 35 हजार से ज्यादा छात्राओं को आनलाइन पढ़ाई की सुविधा का लाभ मिलेगा। लड़कियों को उनके विषय के मुताबिक हार्ड कापी उपलब्ध कराई जाएगी। बिहार में स्तिथ सभी कन्या आवासीय विद्यालयों में इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। अगस्त महीने में पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह निर्णय सराहनीय हैं इससे पिछड़े वर्गों के लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने में मदत मिलेगी साथ ही साथ इस कोचिंग में जाने माने व नामचीन कोचिंग संस्थाओं के नोट्स भी उपलब्ध होंगे।

Leave a Comment