Bihar की बेटी ने अमेरिका में लहराया परचम – अमेरिकी छात्रों को पीछे छोड़ कर जीता Gold Medal

डेस्क : बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. यहां की एक बेटी इशा सहारा ठाकुर ने अमेरिका के न्यू मैक्सिको में 10वीं की परीक्षा में सभी को पछाड़ कर गोल्ड मेडल जीता है. भारतीय मूल की इशा को अमेरिका की सरकार ने स्कॉलरशिप देने की घोषणा भी की है. दरअसल, न्यू मैक्सिको सिटी के एलबर्क शहर में रहने वाली इशा ठाकुर को 10वीं की परीक्षा में सर्वाधिक नंबर लाने पर गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है. उसकी विद्वत्ता को देखते हुए अमेरिकी सरकार की तरफ से उसे देश के विद्वानों के नेशनल सोसाइटी का सदस्य भी बनाया गया.

ईशा की उपलब्धि पर खुश हैं परिवार : इशा सहारा ठाकुर मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के रतनपुर से आती है. यहां के एक ग्रामीण विजय ठाकुर ने कहा कि ईशा की उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी की लहर है. वो मिथिला समाज, मैथिली भाषा और यहां के रीति-रिवाजों को काफी बारीकी से जानती और समझती है. उन्होंने बताया कि इशा का पूरा परिवार अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रहता है. इशा ठाकुर के पिता सुजय ठाकुर अमेरिका में एक केमिकल इंजीनियर हैं, जबकि मां उषा ठाकुर रियल स्टेट का कारोबार संभालती हैं. उनके दादा महेश्वर ठाकुर अमेरिका में माइनिंग इंजीनियर के पद से रिटायर हुए थे. क्योंकि उनके दादा जी अमेरिका में ही कार्यरत थे इसलिए उनकी सारी शिक्षा दीक्षा,जन्म वही अमेरिका में ही हुआ लेकिन वे लोग अक्सर छुट्टियों में यहाँ आते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *