ये है Bihar के Math Guru बॉबी – महज 8 साल..10वीं तक के छात्रों को पढ़ाता है, Sonu Sood भी है कायल..

डेस्क : बिहार में कभी भी प्रतिभाओं की कमी नहीं रही है. हर एक गांव में टैलेंट बसता है. एक ऐसा ही टैलेंट आपको तीसरी कक्षा के एक छात्र में देखने को मिलेगा जो मैथ गुरु (Eight year old Math Guru Bobby Raj of Patna) के नाम से पूरे पटना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल बॉबी राज कक्षा 3 (Patna 3rd Class Student Math Guru) में पढ़ता है और 10वीं तक के छात्रों को बड़ी आसानी से गणित पढ़ाता है. बॉबी के इस अनोखे टैलेंट की अभिनेता सोनू सूद भी तारीफ कर चुके हैं और उसे पढ़ाने की पूरी जिम्मेदारी भी उठायी है.

पटना का 8 साल का मैथ गुरु हैं बॉबी राज : बॉबी राज बिहार के पटना से सटे मसौढ़ी प्रखंड (Masaurhi Eight Year Old Math Guru) के चपौर गांव में रहता है. बॉबी राज के पिता राजकुमार एक शिक्षक हैं जो कि प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाकर घर की जीविका चलाते हैं. बॉबी राज की उम्र महज 8 साल है लेकिन इसकी काबलियत अब बड़े बड़ों को पछाड़ रही है. छात्र बॉबी राज 9वीं और 10वीं के मैथ को बड़ी आसानी से सॉल्व करके छात्रों को पढ़ाता है.

10वीं के छात्रों को पढ़ाता हैं मैथ्स : बॉबी राज और उनके माता-पिता ने कहा कि कोरोना काल में जब सभी कोचिंग व स्कूल बंद हो गए थे तो घर में ही बॉबी राज को बैठाकर पढ़ने पढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. बॉबी 7वीं से लेकर 10वीं तक के मैथ को आसानी से सॉल्व भी कर देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *