बिहार में 289 एकड़ में बनेगा राज्य का दूसरा चिड़ियाघर व 10 एकड़ में बंदर बगीचा

न्यूज डेस्क : बिहार में अब राजधानी पटना के बाद दूसरा चिड़ियां घर बनने का रास्ता साफ हो गया है। बताते चलें कि राज्य सरकार अररिया में राज्य का दूसरा चिड़ियां घर बनाएगी। वहीं सरकार अररिया में बन्दर बगीचा भी बनाएगी । उक्त घोषणा वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज सिंह बबलू ने सदन में किया।

उन्होंने बताया कि अररिया के रानीगंज में बंदरों के लिए दस एकड़ का बगीचा बनाया जाएगा। जहां सूबे के बंदरों को रखा जाएगा। अररिया वन प्रमंडल फारबिसगंज अररिया में नया जू बनाएगा । यह बिहार का दूसरा चिड़ियां घर होगा । इसका फैलाव 289 एकड़ के भूभाग पर होगा । बताते चलें कि इस समय राज्य में एकमात्र चिड़ियाघर पटना में ही है।

नीलगाय व बंदर से परेशान हैं लोग मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा कि सूबे के लोग नीलगाय व बंदरों से परेशान है। ये बड़ी मात्रा में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। नीलगायों के नसबंदी की योजना बनाई जा रही है। नीलगायों की नसबंदी कर उनको जंगल मे छोर दिया जाएगा । जबकि बंदरों के लिए बगीचा बनाया जाएगा । बंदरों को बगीचा में ही रखा जाएगा और वहीं उनके खाना पीना की पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध होगी ।

Leave a Comment