बिहार का अनोखा स्कूल – फीस की जगह लेता है कचरा..

डेस्क : अब तक आपने मुफ्त ( बिना फीस ) के कई स्कूलों और कोचिंग सेंटर का संचालन होते देखा और सुना भी होगा, लेकिन आपके बच्चों के स्कूल फीस के नाम पर राशि नहीं सिर्फ कचरे की मांग की जाए तो आपको आश्चर्य जरूर होगा। लेकिन यह सच्चाई है। बिहार के गया जिले के बोधगया में एक ऐसा ही स्कूल है जहां बच्चों से स्कूल फीस नहीं ली जाती बल्कि उन्हें पढ़ाई तो फ्री में कराई जाती है, लेकिन उन सबसे कचरा जरूर वसूल किया जाता है। इसके लिए बजाब्ता उन्हें एक बैग पुरस्कार भी दिया जाता है, जिसमें वे सूखा कचरा चुनकर स्कूल ले आ सकें।

पढ़ाई-लिखाई सब मुफ्त : बोधगया के बसाड़ी ग्राम पंचायत के सेवा बीघा में एक ऐसा ही स्कूल है, जहां बच्चों को फ्री में शिक्षा दी जाती है, लेकिन बदले में उनसे सूखा कचरा मंगवाया जाता है। बच्चे घर और सडकों से लाए हुए कचरे को स्कूल के गेट के पास रखे डस्टबिन में नियमित रूप से डालते हैं। पद्मपानी एजुकेशनल एंड सोशल फाउंडेशन से संचालित पद्मपानी स्कूल के बच्चों के द्वारा घर या रास्ते से जो भी प्लास्टिक का कचरा यहाँ लाया जाता है, उसे स्कूल के बाहर बने डस्टबिन में डालना होता है। फिर में इस कचरे को री-साइकिल होने के लिए भेज दिया जाता है। कचरा बेचकर जो भी पैसा इकट्ठा होता है, उस पैसे को बच्चों की पढ़ाई, लिखाई खाना, कपड़ा और किताबों पर खर्च किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *