बिहार विधानसभा चुनाव 2020: विकासशील इंसान पार्टी के सर्वेसर्वा मुकेश सहनी हुए बीजेपी के, तोहफे में बीजेपी ने अपने कोटे से दीं 11 सीटें…

डेस्क : ये चुनावी दौर है साहेब यहाँ पल में दोस्तों को दुश्मन बनने में देर नहीं लगता कुछ ऐसा ही वाक्याइन दिनों तब घटा जब मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) एनडीए में शामिल हो गई है। इनके शामिल होते ही बीजेपी ने वीआईपी के साथ गठबंधन का ऐलान करते हुए अपने कोटे की 121 सीटों में से 11 सीटें देने की घोषणा भी कर दी है।अब बिहार विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही, बीजेपी ने भविष्य में मुकेश सहनी को एक MLC सीट देने की भी बात कही है।इससे पहले मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी महागठबंधन का हिस्सा थी। पर जिस दिन महागठबंधन में सीट बंटवारे का ऐलान हुआ, उस दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने राजद पर पीठ में खंजर घोंपने का आरोप लगाकार महागठबंधन से नाता तोड़ लिया।

इसके बाद एनडीएम शामिल होते हुए सहनी ने कहा कि जिस गठबंधन से हमने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी, एक बार फिर से हम उसी घर में आ गए हैं। यह मेरे लिए काफी खुशी की बात है। सहनी ने कहा कि आज से हम पूरी मजबूती से बिहार एनडीए के साथ हैं। हमें नीतीश कुमार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाने का काम करना है। बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में वीआईपी बीजेपी के साथ थी।पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीआईपी के एनडीए में शामिल होने की जानकारी दी गई। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और सुशील मोदी मौजूद थे।

वीआईपी को ये 11 सीटें मिली है :-

  1. ब्रह्मपुर
  2. बोचहा
  3. गौरा बोराम
  4. सिमरी बख्तियारपुर
  5. सुगौली
  6. मधुबनी
  7. केवटी
  8. साहेबगंज
  9. बलरामपुर
  10. अली नगर
  11. बनियापुर

Leave a Comment