बिहार का लाल हुआ शहीद: भोजपुर नेवी अफसर कोच्चि विमान हादसे में शहीद, दिसंबर में ही होनी थी शादी…

डेस्क : बिहार के लिए एक और शोक की खबर, बिहार के लाल संतोष केरल के कोच्चि में हुए विमान हादसे में शहीद ।जानकारी की अनुसार केरल के कोच्चि स्थित नौसेना एयरबेस पर हुए एक विमान हादसे में बिहार के भोजपुर जिले के संतोष कुमार यादव शहीद हो गए।मालूम हो की संतोष नौसेना एयरबेस पर पेट्टी ऑफिसर के पद पर कार्यत थे।खबर मिली है की संतोष कुमार यादव उस समय हादसे का शिकार हुए जब वे कोच्चि एयरबेस से पावर ग्लाइडर ने आईएएस गरूड़ से नियमित उड़ान भरी थी।

पावर ग्लाइडर ने जब कोच्चि एयरबेस से उड़ान भरी उसी दौरान ग्लाइडर थोप्पुमपाडी पुल के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया और संतोष कुमार यादव समेत नौसेना के दो अधिकारियों की मौत हो गई।यहाँ बिहार के भोजपुर में जैसे ही इस बात की खबर मिली वैसे ही उनके घर में कोहराम मच गया। संतोष कुमार यादव की मौत की खबर मिलते ही उनके गांव-घर में मातम सा पसर गया है और परिजनों में कोहराम मच हुआ है।

घर वालो के द्वारा बताया जा रहा है कि संतोष ने 2011 में नेवी ज्वाइन किया था और इसी साल उनकी शादी होने वाली थी। नवंबर में उनका तिलक था और एक दिसंबर को शादी थी। अचानक उनके मौत की खबर ने दोनों परिवारों पर गम का पहाड़ तोड़ दिया है। पोस्टमार्टम और अन्य प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही शहीद का पार्थिव शरीर भोजपुर लाया जाएगा।

Leave a Comment