बिहार : कोसी नदी पर होगा शनादार पुल का निर्माण – 2024 तक पूरा होगा कंस्ट्रक्शन..

डेस्क : भागलपुर जिले में बिहार का सबसे लंबा नदी सेतु बनने का काम अब शुरू हो गया है। सूबे का सबसे लंबा फोरलेन पुल भागलपुर के बिहपुर-वीरपुर के बीच कोसी नदी पर बनने जा रहा है। पुल भागलपुर के विक्रमशिला और सुल्तानगंज में बने पुल से काफी लंबा होगा। विक्रमशिला सेतु की लंबाई 4.70 Km और अगुवानी-सुल्तानगंज पुल की लंबाई 3.16 Km है।

इस पुल के बनने से दक्षिण और उत्तर बिहार की दूरी भी कम हो जाएगी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) ने भागलपुर जिले में कुल 28.918 किलोमीटर सड़क और पुल के निर्माण का काम मुंबई की एफकॉन कंपनी को सौंप दिया है।

परियोजना के तहत कोसी नदी पर कुल 6.94 Km लंबा पुल का निर्माण कराया जा रहा है। पुल के दोनों ओर 21.988 Km सड़क का निर्माण हो रहा है। जुलाई 2024 तक इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना के लिए कुल 996 करोड़ की लागत भी आएगी। लंबे समय से विचाराधीन रहे NH-106 मिसिंग लिंक (30 Km) बिहपुर से फुलौत तक कोसी नदी पर बन रहे पुल का पाया हरिओ के त्रिमुहान घाट तक बनाया जा रहा है।

बिहपुर से वीरपुर तक फोरलेन परियोजना के तहत बन रहे इस पुल से क्षेत्र में कनेक्टिविटी का विकास भी होगा। परियोजना में लगे एक्सपर्ट्स के अनुसार पुल बनने से उत्तरी और दक्षिणी बिहार के बीच में परिवहन काफी सुलभ हो जाएगा। फोरलेन पुल के दोनों ओर लगभग 22 Km सड़क का भी कंस्ट्रक्शन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *