बिहार में घास चरते-चरते भैंस ने खा लिया बम, मुंह में हो गया धमाका..
डेस्क : बिहार के कैमूर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक भैंस घास चरते-चरते बम को चबा गयी और बम उसके मुंह में ही फट गया और वह बुरी तरह जख्मी हो गई। बताया यह जा रहा है कि जंगली सुअर को मारने के लिए जंगल में बम लगाया गया था। भैंस ने गलती से घास समझ कर उसे खा लिया, जिससे बम विस्फोट हो गया।
यह मामला बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड के सरैयां का है। भैंस के मुंह में बम फटने के बाद से उसके आसपास धुआं उठने लगा। पशुपालक भैंस को जख्मी हालत में निजी अस्पताल लेकर पहुंचा और फिर उसका इलाज कराया। इसके बाद उसने पुलिस थाने और CO के पास जाकर अफसरों से मदद की गुहार लगाई।
पीड़ित पशुपालक सरैयां निवासी चतुरदुन बिंद ने बताया कि जंगली सुअर को मारने के लिए शिकारी ने जगह-जगह बम लगाए रहते हैं। शिकारियों द्वारा लगाए गए बम को उसकी भैंस ने घास समझ खा लिया। क्योंकि बम घास के बीच में ही छुपाया गया था, इसलिए भैंस को दिखा नहीं। पशुपालक ने वन विभाग से कार्यवाही की मांग की है।