बिहार में आने वाली है नौकरियों की बहार, नगर निकाय द्वारा निकाली जा रही है बम्पर भर्तियां – जानें

डेस्क : बिहार में सरकारी नौकरी के इच्छुक लोगों की तादात कम नहीं है, ऐसे में सरकार अनेकों प्रयास में जुटी है जिसके तहत वह बिहार में रह रहे नौजवानों के लिए नौकरियां लाए। आपको बता दें कि अब बिहार के नगर निकाय में बंपर भर्तियां निकलने वाली है जिसके चलते नीतीश कैबिनेट में नगर निकाय के विकास विभाग के लिए एक नया संकल्प जारी किया है। इस नए संकल्प से सभी नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है और जरूरत के हिसाब से नए पद आने वाले समय में नगर निकाय में सृजित किए जाएंगे।

बिहार में नई सरकार द्वारा कैबिनेट गठित की गई और इस नई कैबिनेट गठन के तहत बिहार नगर पालिका सेवा संवर्ग नियमावली 2021 तय की गई है जिसमें बताया जा रहा है कि 5000 से ऊपर लोगों को नौकरी मिलने वाली है। इस बार सौ से ज्यादा नगर निकायों का गठन होने वाला है जिसमें नए स्तर पर कब जारी होंगे। कई समय से बिहार में नगर निकाय के विभाग में लंबे समय से कामकाज रुका हुआ था और नगर निकाय में बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन यानी कि बीपीएससी एवं अन्य सेवा आयोग द्वारा नियुक्ति की जाती थी लेकिन जब से नई सरकार गठित हुई है और उसने हर विभाग की नियुक्ति पर एकाएक मंजूरी दी है तब से बिहार के नौजवानों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

अब बिहार में परमानेंट नौकरी मिलना बेहद ही आसान हो जाएगा। बिहार की सत्ता में आने के लिए बिहार में अनेको मौजूदा विपक्ष दलों ने जमकर वादे किए थे। विपक्ष का दावा था की वह सबसे ज्यादा नौकरियाँ देंगे लेकिन किस्मत को ये मंजूर नहीं था जिस कारण वह विपक्ष में ही है और नए दांव पेच का सृजन समय समय पर कर रही है।

Leave a Comment