भागलपुर से अंतर्क्षेत्रीय और अंतर्राज्यीय रूटों के लिए चलेंगी बस, जानें कहां कहां होगा बस का संचालन

डेस्क : अलग अलग शहरों से बस का परिचालन करने के लिए अंतर्क्षेत्रीय व अंतर्राज्यीय के विभिन्न मार्गों पर पथ परिवहन निगम 10 जोड़ी बसें चलाने की योजना बना चुकी है। बसों के लिए 09 रूट निर्धारित किए गए हैं। जिनमे दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मधुबनी के लौकहा बाजार, त्रिवेणीगंज, पश्चिम बंगाल के सोनामुखी, सुपौल के जदिया, सीतामढ़ी एवं दरभंगा के लहेरियासराय शामिल है। ये सभी बसें बसें लोक निजी भागीदारी(Public Private Partnership) योजना अंतर्गत चलेगी। इसके लिए निगम किराये पर बस लेगा।

प्राइवेट बस मालिकों को मिला निगम से आवेदन पथ परिवहन निगम लोक निजी भागीदारी योजना के तहत किराये पर बसों को संचालित करेगा। जिसके लिए प्राइवेट वाहन मालिकों से आवेदन मांगा जायेगा। जिसकी प्रक्रिया के अनुसार निगम ने वाहन मालिकों से आवेदन कर दिया है। जिसको अंतिम तिथि 23 अगस्त रखी गई है।

इन रूटों पर चलेंगी बसें

  1. भागलपुर से दरभंगा के लिए चार बस चलाए जाने की योजना है। जिससे की दरभंगा जाने में आसानी होगी।
  2. भागलपुर से मधुबनी के बीच दो बस चलाई जाएगी। भागलपुर में मधुबनी के काफी लोग रहते हैं।
  3. भागलपुर से सहरसा के बीच भी संचालित होंगी 2 बस।
  4. भागलपुर से लौकहा के बीच चलेंगी दो बस। साथ ही मधुबनी जिले के लौकहा बाजार से भागलपुर के लिए भी मिलेंगी बस।
  5. योजना तहत भागलपुर से त्रिवेणीगंज के बीच चलेंगी दो बसें। सुपौल के त्रिवेणीगंज से भी चलेगी बसें।
  6. भागलपुर से सोनामुखी के बीच चलेंगी दो बस। काफी दिनों से पश्चिम बंगाल के सोनामुखी से बस चलाने की है मांग।
  7. भागलपुर से जदिया के बीच भी चलेंगी दो बस। सुपौल जिले के जदिया से भागलपुर तक बस चलने की योजना पुरानी ही है।
  8. भागलपुर से सीतामढ़ी के बीच भी चलेंगी दो बसें। परिचालन से भागलपुर-सीतामढ़ी आपस में जुड़ जायेगा।
  9. योजना के तहत भागलपुर से लहेरियासराय के बीच भी संचालित होंगी 2 बसें।

Leave a Comment