Bihar में 2025 तक हर खेत को मिलेगा पानी, जानिए – नीतीश सरकार के पूरा प्लान..

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में हर खेत तक सिंचाई का पानी निश्चय योजना की समीक्षा की गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में हुई इस समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव लघु जल संसाधन विभाग परमार रवि मनुभाई, प्रधान सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अरविंद कुमार चौधरी, सचिव जल संसाधन  संजय अग्रवाल, प्रधान सचिव ऊर्जा विभाग श्री संजीव हंस एवं निदेशक कृषि ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सात निश्चय-2 के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी निश्चय योजना के बारे में पूरी जानकारी दी।

गौरतलब है कि अपर मुख्य सचिव लघु जल संसाधन परमार रवि मनुभाई ने मुख्यमंत्री के सामने दिए गये अपने प्रस्तुतीकरण में सात निश्चय-2 के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी निश्चय योजना के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। प्रस्तुतीकरण में अपर मुख्य सचिव लघु जल संसाधन ने हर खेत तक सिंचाई का पानी कार्यक्रम अंतर्गत लघु जल संसाधन विभाग की कार्ययोजना, वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वीकृत योजनाओं की विवरणी वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वीकृत योजनाओं की भौतिक प्रगति, आगामी वर्षों के प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में भी जानकारी साझा की है।

जानकारी के लिए बता दें कि प्रधान सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन अरविंद कुमार चौधरी ने हर खेत तक सिंचाई का पानी निश्चय योजना के तहत मनरेगा अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की प्रगति के संबंध में भी जानकारी दी है। इतना ही नहीं हालांकि इस बीच उन्होंने बताया कि हर खेत तक सिंचाई का पानी निश्चय योजना के तहत जो विभागीय योजनायें चल रही हैं वह अगले साल तक पूरा कर लिया जायेगा।

Leave a Comment