Bihar में 300 करोड़ की लागत से होगा कैंसर अस्पताल का निर्माण, जानें – कितना सस्ता होगा इलाज..

डेस्क : श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अब कैंसर हॉस्पिटल बनेगा। राज्य सरकार ने इसके तैयारी भी शुरू कर दी है। बुधवार को टाटा मेमोरियल सेंटर एवं बिहार सरकार के बीच करार हुआ है। जिसके तहत एसकेएमसीएच परिसर में 15 एकड़ भूमि पर 300 करोड रुपए लगाकर एक कैंसर अस्पताल बनाया जाएगा जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। कैंसर हॉस्पिटल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर में 100 बेड का हॉस्पिटल बनाया जाएगा।

जहां रेडिएशन ऑंकोलॉजी, सर्जिकल ऑंकोलॉजी, मेडिकल ऑंकोलॉजी, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, सूक्ष्म जीव विज्ञान निवारक ऑंकोलॉजी, जैव रसायन और चिकित्सा की सुविधा भी होगी। वहां फेलोशिप के जरिए एमएस, एमडी, डीएम, एमसीए जैसे शिक्षा कार्यक्रम भी किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मुंबई के डॉक्टर पंकज चतुर्वेदी के साथ रविकांत प्रधान सचिव प्रत्यय, अमृत और उपनिदेशक टाटा मेमोरियल सेंटर प्रभारी कैंसर अस्पताल मुजफ्फरपुर के सामने एक करारनामा साइन हुआ है। हॉस्पिटल को टाटा मेमोरियल सेंटर ऊर्जा मंत्रालय द्वारा मेमोरियल अस्पताल के द्वारा संचालित किया जाएगा जनसंख्या पर आधारित किया जाएगा।

बिहार सरकार ने अत्याधुनिक तकनीक का सहायता लिया है। : मुजफ्फरपुर से बिहार सरकार द्वारा अस्पताल में प्रशिक्षण का कार्य करवाया जाएगा। इसमें भी आदेश जारी किए जाएंगे। डॉक्टरों के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। गरीब मरीजों का मुफ्त में इलाज भी किया जाएगा तथा उन्हें आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। अस्पताल निर्माण होने के बाद उत्तर बिहार के लोगों को इलाज के लिए पटना या कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। कैंसर मरीज का इलाज पहले मुंबई में किया जाता था लेकिन अब उनको मुजफ्फरपुर में ही यह सुविधा मिल जाएगी

Leave a Comment