बिहार से यूपी जाना होगा और आसान – छपरा को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का रास्ता साफ, जानें – विस्तार से..

डेस्क : बिहार के छपरा (सारण) को पूर्वांचल एक्सप्रेस से जोड़ने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने बलिया से छपरा तक का सड़क का टेंडर जारी कर दिया है। लगभग 3 हजार करोड़ की इस परियोजना को दो साल में ही पूरा कर लिया जाएगा। गोरखपुर से बलिया तक बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस से छपरा को जोड़ने के लिए 117 KM चार लेन सड़क का निर्माण होगा।

वहीं हाजीपुर का तो छपरा से पहले ही चार लेन से जुड़ाव है। पटना का हाजीपुर से सुगम संपर्कता का मार्ग हासिल है। ऐसे में छपरा के पूर्वांचल एक्सप्रेस के जुड़ने से न केवल सारण, बल्कि पटना, वैशाली सहित अन्य कई जिले के लोगों का गोरखपुर तक आवागमन आसान हो जाएगा पदाधिकारीयो के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बलिया से छपरा को जोड़ने के लिए भूमि अधिग्रहण का काम पहले से ही चल रहा था। तय मानक के अनुसार भूमि अधिग्रहण होने के बाद ही टेंडर जारी किया गया है। आगामी दो से तीन माह में इसकी प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। नियमानुसार चयनित एजेंसी को इस सड़क के निर्माण का ठेका दिया जाएगा।

वहीं, दूसरी तरफ बक्सर छोर में पूर्वांचल एक्सप्रेस को जोड़ने हेतु मंत्रालय ने अब संशोधन किया है। राज्य सरकार ने बक्सर से हैदरिया तक की 19 KM चार लेन सड़क बनाने की मांग की थी। परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसमें संशोधन करते हुए करीमुद्दीनपुर से भरौली के बीच 17 KM में स्पर बनाने का निर्णय लिया है। हैदरिया से भरौली 10 तक KM पहले ही पूर्वांचल एक्सप्रेस से जुड़ेगा। ऐसे में पूर्वांचल एक्सप्रेस अब पटना से बक्सर तक कि सड़क से 10 KM पहले ही जुड़ जाएगा। इस तरह अगर किसी को पटना से दिल्ली जाना होगा तो उन्हें अब 10 KM तक कि कम दूरी तय करनी होगी।

Leave a Comment