बिहार में चाचा-भतीजे की बन गई जोड़ी – गले लगाकर नीतीश ने तेजस्वी को दिया आशीर्वाद..

डेस्क : बिहार में अचानक उठे सियासी उलटफेर का दौर खत्म हुआ। मंगलवार को इस्तीफा देकर बुधवार को फोर्स नीतीश कुमार ने मुख्य्मंत्री पद कीशपथ ली है। जिनके साथ तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली है। बता दें महागठबंधन की ये दूसरी सरकार है और तेजस्वी यादव दूसरी बार बिहार के डिप्टी सीएम बने हैं। दोनो का शपथ समारोह राज भवन में हुआ। और राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। चाचा भतीजा प्रेम की नई तस्वीर आज दिखी जहां तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद सीएम नीतीश कुमार को पांव छूकर उनसे आशीर्वाद लिया।

तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास आये। उन्होंने सीएम नीतीश को पैर छू कर प्रमाण किया। नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को आशीर्वाद दिया, और दोनों गले लगते हुए दिखाई देते। फिर दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर जीत की बधाई दी। बताते चलें तेजस्वी यादव शपथ ग्रहण लेने के बाद काफी खुश नजर दिख रहे थे।

मालूम हो कि राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पूर्व सीएम राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव समेत सभी महागठबंधन नेता मौजूद थे। समारोह में पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने सबकों शुभकामना दी है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बिहार और देश के लिए अच्छा है।

Leave a Comment